शक्ति पेपर्स प्लांट को बंद करने का आदेश, हानिकारक गैस रिसाव मामले में प्रबंधन दोषी, मंत्री पटेल ने दिए जांच के आदेश | Order to close Shakti Papers plant, management guilty in harmful gas leak case

शक्ति पेपर्स प्लांट को बंद करने का आदेश, हानिकारक गैस रिसाव मामले में प्रबंधन दोषी, मंत्री पटेल ने दिए जांच के आदेश

शक्ति पेपर्स प्लांट को बंद करने का आदेश, हानिकारक गैस रिसाव मामले में प्रबंधन दोषी, मंत्री पटेल ने दिए जांच के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : May 7, 2020/4:25 pm IST

रायगढ़: पुसौर के तेतला में शक्ति पेपर मिल में आज हानिकारक गैस के संपर्क में आने से 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को लेकर अब उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने शक्ति पेपर्स के प्लांट बंद करने का आदेश जारी किया है। मामले में मंत्री उमेश पटेल ने गैस रिसाव के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, जिला कलेक्टर ने शक्ति पेपर प्लांट के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर कर्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Read More: सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी सैलून और पान दुकानें, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

मिली जानकारी के अनुसार शक्ति पेपर्स प्लांट प्रबंधन को आज हुए हादसे को लेकर दोषी पाया गया है। इसके बाद उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने प्लांट बंद करने का आदेश दिया है। मामले में प्रबंधन को दोषी पाए जाने के बाद प्रबंधन, मिल कर्मचारी रंजीत सिंह व अन्य के खिलाफ धारा 308 284 202 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More: मंत्री टेकाम ने सहायक आयुक्तों को दिए निर्देश, कहा- छात्रावास-आश्रमों को उत्कृष्ट केन्द्रों के रूप में करें विकसित

मामले में मंत्री उमेश पटेल ने जिला कलेक्टर और एसपी को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि घायल मजदूरों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

Read More: नहीं खुलवा पाए शराब दुकान, तो आबकारी आयुक्त ने उपनिरीक्षक को किया निलंबित

गौरतलब है कि पुसौर के तेतला में शक्ति पेपर मिल जिसमे पेपर को रिसायकल करने का कार्य किया जाता है। लॉक डाउन के दौरान बंद इस मिल को पुनः प्रारम्भ करने से पूर्व मजदूर रिसायकल चैम्बर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान हानिकारक गैस के संपर्क में आने पर मजदूरों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर उन्हें इलाज के लिए रायगढ़ के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज स्वस्थ होकर घर लौटे दो कोरोना मरीज, अब छत्तीसगढ़ में 21 एक्टिव केस