ओवैसी ने साधा निशाना, पूछा- अमित शाह अपना नाम कब बदल रहे हैं, ‘शाह’ तो फारसी शब्द है | Owaisi Asked- When Amit Shah Is Going To Change His Name

ओवैसी ने साधा निशाना, पूछा- अमित शाह अपना नाम कब बदल रहे हैं, ‘शाह’ तो फारसी शब्द है

ओवैसी ने साधा निशाना, पूछा- अमित शाह अपना नाम कब बदल रहे हैं, ‘शाह’ तो फारसी शब्द है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : November 12, 2018/9:54 am IST

हैदराबाद। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल दागते हुए पूछा कि शाह अपना नाम कब बदल रहे हैं। यूपी के शहरों के नाम बीजेपी सरकार द्वारा बदल जाने पर विपक्ष पहले ही सरकार और बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाए हुए है। दरअस इतिहासकार इरफान हबीब ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपना नाम बदलने की सलाह दी है।

ओवैसी ने यहां एक सभा में, ‘उत्तरप्रदेश में शहरों के नाम बदले जा रहे हैं। इलाहाबाद का नाम बदल दिया, आगरा का नाम बदला जा रहा है, फैजाबाद का नाम बदल दिया गया’। उन्होंने आगे कहा, ‘अमित शाह अपना नाम कब बदल रहे हैं। शाह तो फारसी शब्द है’। इससे पहले रविवार को इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा कि बीजेपी को पहले अपने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का नाम बदलने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘उनका सरनेम शाह ईरानी मूल का है, ना कि गुजराती’।

वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमेरिटस इरफान ने कहा था, ‘यहां तक कि गुजरात भी ईरानी मूल का नाम है। पहले इसे गुजरातरा बोला जाता था। इस राज्य का नाम भी बदला जाना चाहिए’।

यह भी पढ़ें : सात समंदर पार से वोट डालने आई दो बहनें, लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा 

इरफान हबीब ने बीजेपी सरकार द्वारा शहरों का नाम बदलने को आरएसएस की हिंदुत्व पॉलिसी का हिस्सा बताया था। उन्होंने कहा पाकिस्तान में जो भी चीज इस्लामिक नहीं थी उसे खत्म कर दिया गया, उसी तरह आरएसएस और हिंदूवादी संगठन देश में उस हर चीज का नाम बदलना चाहते हैं जो नॉन-हिंदू या खासतौर पर इस्लामिक मूल की है’।

 
Flowers