संगीत सोम के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार | Owaisi made remark on sangeet som's statement

संगीत सोम के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार

संगीत सोम के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 16, 2017/10:46 am IST

 

ताजमहल को लेकर दिए बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा है कि संगीत सोम को ताजमहल को ऐतिहासिक धरोहरों से हटाने के लिए यूनेस्को जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- अकबर, बाबर और औरंगजेब गद्दार थे हम इतिहास बदल देंगे – संगीत सोम

साथ ही कहा कि देश जितने भी मुगलकालिक इमारते हैं वे सब गद्दारी की निशानियां है तो उन्हें निस्तेनाबूद कर दें. प्रधानमंत्री मंत्री जी को लाल किले से भाषण भी नहीं देना चाहिए क्योंकि उसे भी गद्दारों ने ही बनाया है. 

ये भी पढ़ें- संगीत सोम ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें

हमलावर हुए ओवैसी ने यह तक कह दिया कि यूपी सरकार जनता के टैक्स का पैसों का उपयोग कर भगवान राम की मूर्ति नहीं बना सकती.  

ये भी पढ़ें- ”ताजमहल गुलामी की निशानी, गिराने में योगी सरकार का देंगे साथ”

ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के कथन का उदाहरण देते हुए कहा कि कोर्ट ने कहा था जनता के टैक्स के पैसे का उपयोग धार्मिक स्थानों को बनाने या सुधारने में खर्च नहीं कर सकती. ओवैसी बोले कि जब ऐसा आदेश था तो यूपी सरकार कैसे जनता के पैसों से राम की 100 मीटर की मूर्ति बनवा सकती है.

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers