पाक आर्मी चीफ बोले आतंक से लड़ने का जिम्मा सिर्फ हमारा नहीं | Pak Army chief says responsibility for fighting terror is not only ours

पाक आर्मी चीफ बोले आतंक से लड़ने का जिम्मा सिर्फ हमारा नहीं

पाक आर्मी चीफ बोले आतंक से लड़ने का जिम्मा सिर्फ हमारा नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 7, 2017/2:23 pm IST

ब्रिक्स घोषणापत्र में पाकिस्तानी जमीन पर पल रहे आतंकी संगठनों का नाम आने के बाद अब पाक आर्मी चीफ ने आतंकवाद को लेकर सफाई दी है…पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन ना लिया तो दुनिया ने भी इसके खिलाफ कुछ नहीं किया. आतंकवाद से लड़ने की जिम्मेदारी सिर्फ पाकिस्तान की ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया की है।

यही नहीं बाजवा आगे कहते है कि इतने सीमित संसाधनों के साथ सिर्फ पाकिस्तान ने ही ऐसी कामयाबी हासिल की है। साथ ही उसने अमेरिका का नाम लिए बगैर कहा की हमने हर छोटी से छोटी सफलता पाने के लिए अपना खून बहाया है। साथ ही उन्होने दुनिया की ताकतों को अब कुछ ज्यादा करने को कहा है।