जीतकर भी हार गई पाकिस्तान की टीम, बांग्लादेश को 94 रनों से हराया | Pakistan defeat Bangladesh by 94 runs

जीतकर भी हार गई पाकिस्तान की टीम, बांग्लादेश को 94 रनों से हराया

जीतकर भी हार गई पाकिस्तान की टीम, बांग्लादेश को 94 रनों से हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 5, 2019/5:50 pm IST

इंग्लैंडः विश्व कप 2019 में शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया है। मैच तो बाग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत दर्ज न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है, लेकिन विश्वकप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीम बन गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 316 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की पूरी टीम 44.1 ओवर में ही 221 पर ही पवेलियन लौट गई।

Read More: अक्षम अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार, अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने जारी किया निर्देश

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से फखर ज़मान 13, इमाम-उल-हक 100, बाबर आज़म 96, मोहम्मद हफीज 27, हारिस सोहेल 66, इमाद वसीम 43, सरफराज अहमद 33, वहाब रियाज 24, शादाब खान 12 और मोहम्मद अमीर 8 रन बनाए।

Read More: भाजपा नेता प्रकाश बजाज की मुसीबतें बढ़ी, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, जानिए क्या है मामला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से तमीम इकबाल 82, सौम्या सरकार 22, शाकिब अल हसन 64, मुशफिकुर रहीम 16, लिटन दास 32, महमुदुल्लाह 29, मोसद्देक हुसैन 16, मोहम्मद सैफीन 0, मेहदी हसन 7, मशरफे मुर्तजा 15 और मुस्ताफिजुर रहमान 1 रन बनाए।

Read More: लापरवाह नायब तहसीलदारों के खिलाफ फूटा मंत्री जय सिंह अग्रवाल का गुस्सा, 5 को नोटिस, 1 निलंबित

 
Flowers