सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिले धमकी भरे लेटर में पाकिस्तान के अनसारुल संगठन का जिक्र, उर्दू में लिखी ये गंभीर बातें...पढिए | Pakistan's Ansarul organization mentioned in threatening letter to MP Pragya Thakur

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिले धमकी भरे लेटर में पाकिस्तान के अनसारुल संगठन का जिक्र, उर्दू में लिखी ये गंभीर बातें…पढिए

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिले धमकी भरे लेटर में पाकिस्तान के अनसारुल संगठन का जिक्र, उर्दू में लिखी ये गंभीर बातें...पढिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : January 14, 2020/11:20 am IST

भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी भरा लेटर मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह धमकी पाकिस्तान के आतंकी संगठन अनसारुल ने दी है। ​ऊर्दू में लिखे लेटर में अनसारुल संगठन का जिक्र किया गया है। लेटर में लिखा है ‘कानून तुझे सजा दे न दे, मगर अनसारुल का असली काम जहन्नुम पहुंचाना है, इस नेक काम से जन्नत मिलेगी’ ‘कहां से हैं, क्या करते हैं, सोचना नहीं, कुछ पता नहीं चलेगा, वैसे भी हम लोग जान हथेली पर लेकर चलते हैं”

ये भी पढ़ें:बांसुरी की सुरमयी धुन से गूंज उठा सभागार

खत में आगे लिखा है,’तूने इंसानियत के खिलाफ बहुत जुल्म किए हैं’ ‘जमानत पर बाहर आकर ऐश कर रही है, लोगों के बीच दुश्मनी पैदा कर रही है, तू खुद को देशभक्त कहती है, असल में तू देशद्रोही है।’

ये भी पढ़ें: गॉस मेमोरियल ग्राउंड में पतंग महोत्सव का आयोजन, अहमदाबाद से आए हैं …

बता दें कि आज सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिले पत्र पर डीआईजी इरशाद वली का बयान आया था जिसमें उन्होने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है। कैमिकल वाले लिफाफे को जांच के लिए सागर लैब भेजा गया है
एक-दो दिन में रिपोर्ट आ सकती है। उन्होने कहा था कि उर्दू में लिखे पत्र की भी जांच कर रहे हैं, राज्य के बाहर से पत्र आया है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: यंगस्टर्स में बढ़ा ऑनलाइन पेमेंट का प्रचलन, क्लोन एप का इस्तेमाल कर…

वहीं इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ने खुद के खिलाफ साजिश की आशंका जताया था। साध्वी के घर पर एक लिफाफा आया था, लिफाफे में हानिकारक केमिकल ​भाी था, जिसके जरिए खुद की जान को खतरा बताया था। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि लिफाफे में हानिकारक केमिकल होने के बाद त्वचा में गंभीर इंफेक्शन हुआ है।

ये भी पढ़ें: युवा उत्सव, हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में किशन और कन्हैया रहे प्…

साध्वी ने जहरीले रसायन पदार्थ का लिफाफे में इस्तेमाल होने की जताई आशंका जताई थी, लेटर के साथ मिले केमिकल की जांच में FSL की टीम लग गई थी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, साध्वी ने बताया कि पहले भी मुझे धमकी और धमकी भरे लेटर मिल चुके हैं।