भारतीय आर्मी चीफ के PoK पर कार्रवाई वाले बयान पर पाकिस्तान का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात | Pakistan's counter attack on Indian Army Chief's action on PoK, said this big thing

भारतीय आर्मी चीफ के PoK पर कार्रवाई वाले बयान पर पाकिस्तान का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

भारतीय आर्मी चीफ के PoK पर कार्रवाई वाले बयान पर पाकिस्तान का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 12, 2020/7:09 am IST

नईदिल्ली। पाकिस्तानी फ़ौज के प्रवक्ता ने भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (PoK) वाले बयान का जवाब देते हुए कहा है कि ‘भारतीय आर्मी चीफ़ का एलओसी पार सैन्य कार्रवाई करने वाला बयान उनकी नियमित बयानबाज़ी का हिस्सा है, ताकि देश में चल रही आंतरिक उथल-पुथल से लोगों का ध्यान हटाया जा सके।’

ये भी पढ़ें: लोगों की फटी रह गई आंखें जब देखा, मां ने अपने ही 7 दिन के नवजात बच्चे को फेंक दिया तालाब में

पाकिस्तानी फ़ौज के प्रवक्ता ने ट्वीट में लिखा है कि ‘पाकिस्तान की सेना किसी भी किस्म के भारतीय आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’ भारत के नए आर्मी चीफ़ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को नई दिल्ली में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था कि “भारतीय संसद अगर चाहती है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भी भारत में होना चाहिए, तो जब हमें इस बारे में कोई आदेश मिलेंगे, तो हम उचित कार्रवाई करेंगें”

ये भी पढ़ें: देश के नए विश्वास के रूप में उभरा छत्तीसगढ़- भूपेश ब…

दरअसल, मुकुंद नरवणे से पूछा गया था कि वह भारत के राजनीतिक नेतृत्व द्वारा बार-बार पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को भारत में शामिल करने वाली टिप्पणियों पर क्या सोचते हैं। अपने जवाब में नरवणे ने कहा कि ‘यह एक संसदीय संकल्प है कि संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है।’

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, सूर्य नमस्कार कार्य…