हर मोर्चे पर पाकिस्तान की हार, 780 करोड़ का दावा खारिज, चुकाना पड़ा 11 करोड़ का हर्जाना | Pakistan's defeat on every front, claims of 780 crores dismissed, repaid 11 crores

हर मोर्चे पर पाकिस्तान की हार, 780 करोड़ का दावा खारिज, चुकाना पड़ा 11 करोड़ का हर्जाना

हर मोर्चे पर पाकिस्तान की हार, 780 करोड़ का दावा खारिज, चुकाना पड़ा 11 करोड़ का हर्जाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : March 19, 2019/9:22 am IST

नई दिल्ली । आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर पाकिस्तान और उसके क्रिकेट बोर्ड को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने दावा किया कि पीसीबी ने आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद बीसीसीआई को मुआवजे के रूप में 16 लाख डॉलर यानि तकरीबन 11 करोड़ रुपए की राशि दी है। मनी ने कहा, ‘हमने मुआवजे के मामले में लगभग 22 लाख डॉलर यानि तकरीबन 15 करोड़ रुपए खर्च किए, जो हमने गंवा दिए’

ये भी पढ़ें- जेसीसीजे-बसपा गठबंधन में दरार, मायावती ने घोषित किए 3 प्रत्याशी, जोगी ने क्या कहा जानिए

उन्होंने कहा, ‘इस मामले में भारत को भुगतान की गई राशि के अलावा अन्य खर्च कानूनी फीस और यात्रा से संबंधित थे।’ पीसीबी ने पिछले साल बीसीसीआई के खिलाफ आईसीसी की विवाद समाधान समिति के समक्ष लगभग सात करोड़ डॉलर यानि तकरीबन 780 करोड़ रुपये के मुआवजे का दावा करते हुए मामला दायर किया था।

ये भी पढ़ें-कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों के हंगामे के बाद मजिस्ट्रियल जांच के

पीसीबी ने बीसीसीआई पर दोनों बोर्डों के बीच समझौता ज्ञापन का सम्मान नहीं करने का मामला दर्ज किया किया था। इस समझौते के मुताबिक 2015 से 2023 तक भारत को पाकिस्तान के खिलाफ छह द्विपक्षीय सीरीज में खेलना था, जिसे बीसीसीआई ने नहीं माना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की दलील थी कि वे पाकिस्तान से इसलिए नहीं खेल पा रहे है क्योंकि सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने समझौता ज्ञापन को कानूनी रूप से बाध्यकारी बताया था। बीसीसीआई ने कहा है कि वह महज एक प्रस्ताव

ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ की 80वीं वर्षगांठ परेड, अजीत डोभाल ने कहा- जवानों की शहादत को देश न भूला

भारत -पाक को खेलनी थी 6 द्विपक्षीय सीरीज
पीसीबी ने बीसीसीआई पर दोनों बोर्डों के बीच समझौता ज्ञापन का सम्मान नहीं करने का मामला दर्ज किया किया था। इस समझौते के मुताबिक, 2015 से 2023 तक भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी, जिसे बीसीसीआई ने नहीं माना है।