दुर्लभ पैंगोलिन की तस्करी में दो युवक धराए, करोड़ में है कीमत | Pangolln Trafficked:

दुर्लभ पैंगोलिन की तस्करी में दो युवक धराए, करोड़ में है कीमत

दुर्लभ पैंगोलिन की तस्करी में दो युवक धराए, करोड़ में है कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : October 27, 2018/9:34 am IST

ओडि़शा। गरियाबंद के पास  सारापोंग, नुआपाड़ा के जंगलों से पेंगुलिन पकड़कर छत्‍तीसगढ़ की तरफ आ रहे दो तस्‍करों को छुरा पुलिस ने अरेस्‍ट किया है। यह कार्रवाई गरियाबंद के एसपी एमआर आहिरे और एएसपी नेहा पांडेय के निर्देशन पर किया गया उक्त पैंगोलिन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है वन्य प्राणी अधिनियम के तहत पैंगोलिन वन्य संरक्षण के अंतर्गत आता है जिसे सेडुल एन का प्राणी कहा जाता है। 

ये भी पढ़ें –दिल्ली से लौटे सिंहदेव ने कहा- 40 प्रत्याशियों के नाम आज-कल में, शेष 32 की घोषणा 2 दिन में

ज्ञात हो कि  मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए स्‍प्‍लेंडर मोटर साइकिल में पेंगुलिन लेकर आ रहे सारापोंग, नुआपाड़ा, ओडि़शा निवासी दो तस्कर  हेमलाल पटेल और रंजीत बाग को पुलिस ने अरेस्‍ट किया है। गरियाबंद पुलिस ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय पशु शेर के खाल के साथ अनेक अवसरों पर पैंथर के खाल भी जप्त किए हैं वही गरियाबंद पुलिस ने इस चुनाव के मौके पर अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए गरियाबंद की सीमाओं में 14 स्थानों पर बैरियर लगाकर विभिन्न तरह से तलाशी ली जा रही है जिसके अंतर्गत इस तरह की बात पकड़ में आई  हैं। वहीं महत्वपूर्ण बात यह भी है कि वन्यजीव और वनों की रक्षा करने की जिम्मेदारी वन विभाग की है लेकिन वन विभाग हमेशा इन सारे प्रकरणों में निशक्रिय ही रहा है जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास सेमिले पेंगुलिन मिला है जिसकी कीमत  1करोड़ से अधिक है। गरियाबंद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 9, 39 (ख), 20, 50अ, 50 ब, 51 वन्‍य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की है।

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers