तहसील कार्यालय का फर्जी सील बनाकर पटवारी करता था फर्जीवाड़ा, SDM और राजस्व विभाग की टीम ने उनके घर पर दबिश देकर किया खुलासा | Patwari used to make fake seal of tehsil office

तहसील कार्यालय का फर्जी सील बनाकर पटवारी करता था फर्जीवाड़ा, SDM और राजस्व विभाग की टीम ने उनके घर पर दबिश देकर किया खुलासा

तहसील कार्यालय का फर्जी सील बनाकर पटवारी करता था फर्जीवाड़ा, SDM और राजस्व विभाग की टीम ने उनके घर पर दबिश देकर किया खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 16, 2020/4:58 pm IST

सरायपाली: इलाके के एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को पटवारी के घर पर दबिश देकर उनकी करतूतों का खुलासा किया है। दरअसल पटवारी तहसील कार्यालय का फर्जी सील बनाकर किसान किताब में फर्जीवाड़ा कर रहा था। एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम ने पटवारी के घर से फर्जी सील भी बरामद किया है। मामले में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: राजधानी में हुक्काबार बन रहे नशे की नर्सरी, हुक्काबार संचालकों से जुड़े हैं ड्रग नैक्सेस के सभी आरोपियों के तार

मिली जानकारी के अनुसार SDM कूणाल दुदावत को स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि इलाके का पटवारी तहसील कार्यालय का फर्जी सील बनाकर किसान किताब में फर्जीवाड़ा कर रहा है। शिकायत के आधार पर शुक्रवार को एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम ने पटवारी के घर पर दबिश देकर फर्जी सील बरामद किया है।

Read More: 3 नवंबर को इन 19 जिलों में रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, सरकार ने जारी किया निर्देश

 
Flowers