ज्योति योजना के सोलर पैनल की बैटरियों में एक के बाद एक ब्लास्ट, दहशत में लोग.. देखिए | People are horrified by the Jyoti plan

ज्योति योजना के सोलर पैनल की बैटरियों में एक के बाद एक ब्लास्ट, दहशत में लोग.. देखिए

ज्योति योजना के सोलर पैनल की बैटरियों में एक के बाद एक ब्लास्ट, दहशत में लोग.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : June 21, 2019/10:51 am IST

हटा। ग्राम पंचायत दमोतीपुरा के सूरजपुरा और मनकपुरा गांव के आदिवासी परिवारों के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना परेशानी का सबब बनती जा रही है। योजना से लगाई गई सोलर पैनल की बैटरियों में एक के बाद एक ब्लास्ट होने से लोग दहशत में हैं। दरअसल हटा ब्लॉक के विजली विहीन गांव और आदिवासी अंचलों में सिगनी कंपनी सौर पैनल सिस्टम लगाए गए है।

पढ़ें- राष्ट्रपति के भाषण के दौरान कठिन हिंदी शब्दों का अनुवाद कर रहे थे राहुल गांधी, मुद्दा गरमाने के बाद कांग्रेस ने दी 

जिसके तहत घरों में सौर प्लेट, बैटरी लगाई गई लेकिन अब यही सुविधा इन ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। गांव के पचास से ज्यादा घरों में सौर प्लेट, बैटरी, एक पंखा, तीन एलईडी, और एक टयूब योजना के तहत आदिवासियों के घर मे लगाई गई है। लेकिन साल भर पहले लगाए गय उपकरण चार माह बाद ही खराब हो गए।

पढ़ें- नर्सिंग की आदिवासी छात्राओं की समस्या का भूपेश ने लिया संज्ञान, 

साथ ही बैटरी भी ब्लास्ट होने लग गए जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का आरोप है कि तेज धमाके के साथ किसी भी वक्त बैटरी फट जाती है। जिससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। वंही दूसरी ओर जिम्मेदार कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं तो वहीं उपकरण लगाने वाली कम्पनी के कर्मचारी मामले में कोई भी जवाब देने से बच रहे है।

दिल्ली में सीएम बघेल ने लगाए योग के आसन.. देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yrsho6cNHIo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>