पॉर्न वीडियो में सबटाइटल नहीं होने पर शख्स ने वेबसाइटों पर ठोका केस, कहा- मैं लुत्फ नहीं उठा पाता | Person files case on websites for not subtitling porn videos

पॉर्न वीडियो में सबटाइटल नहीं होने पर शख्स ने वेबसाइटों पर ठोका केस, कहा- मैं लुत्फ नहीं उठा पाता

पॉर्न वीडियो में सबटाइटल नहीं होने पर शख्स ने वेबसाइटों पर ठोका केस, कहा- मैं लुत्फ नहीं उठा पाता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 18, 2020/8:39 am IST

न्यूयॉर्क, अमेरिका। न्यूयॉर्क में रहने वाले एक दिव्यांग (सुनने में असमर्थ) ने तीन पॉर्न वेबसाइटों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शख्स की माने तो सबटाइटल के बिना वह वेबसाइटों पर उपलब्ध सामग्री का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाता है।

पढ़ें- 14 साल की बेटी का पिता कर रहा था शोषण, सीक्रेट कैमरे में नजर आया कर…

ब्रुकलीन फेडरल कोर्ट में गुरुवार को दी गई अर्जी में यारोस्लाव सुरिज नामक शख्स पॉर्नहब, रेडट्यूब और यूपॉर्न तथा उसके कनाडाई मुख्य कंपनी माइंडगीक के खिलाफ मुकदमा दायर कर कहा है कि वे ‘अमेरिकंस विद डिसैबिलिटी ऐक्ट’ (विकलांग अमेरिकी कानून) का उल्लंघन कर रहे हैं।

पढ़ें- दुनिया में इस मुस्लिम देश के नोट पर छपा है गणेश जी की तस्वीर, जानिए…

सुरिज ने अपनी शिकायत में लिखा है कि , ‘सबटाइटल के बिना बधिरों और ऐसे लोगों को जिन्हें कम सुनाई देता है वे वीडियो का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाते हैं, जबकि सामान्य लोग ऐसा कर पाते हैं।’ सुरिज ने कहा कि वह चाहते हैं कि पॉर्न वेबसाइटें सबटाइटल दें और उन्होंने कुछ हर्जाने की भी मांग की है।

पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने के बढ़ते मामले के बाद महिलाओं को डॉक…

ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग

 
Flowers