PHE के अधीक्षण अभियंता ने सरकारी बंगले पर जमाया कब्जा, गृह विभाग का फर्जी आदेश दिखाकर रोकी बेदखली | PHE Superintendent Engineer captured Government bungalow

PHE के अधीक्षण अभियंता ने सरकारी बंगले पर जमाया कब्जा, गृह विभाग का फर्जी आदेश दिखाकर रोकी बेदखली

PHE के अधीक्षण अभियंता ने सरकारी बंगले पर जमाया कब्जा, गृह विभाग का फर्जी आदेश दिखाकर रोकी बेदखली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 27, 2019/7:30 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पीएचई के अधीक्षण अभियंता अजय साहू ने गृह विभाग का फर्जी लेटर जारी कर कई वर्षों से सरकारी आवास एफ6 पर कब्जा जमाकर रखा है। जबकि सालज 2018 में ही प्रशासन ने उनका तबादला बिलासपुर कर दिया था। मामले को लेकर संपदा संचालनालय कई बार नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन अजय साहू बंगले को खाली करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। खबर यह भी है कि प्रशासन की टीम आज भी पहुंचा अजय साहू को बेदखल कराने पहुंची है। अब देखना यह होगा अजय साहू बंगला खाली करते हैं या नहीं।

Read More: बड़ा खुलासा, रेत खनन व्यवसायी जसपाल सिंह रंधावा ने दी थी अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी

मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 में अजय साहु पीएचई के अधीक्षण अभियंता के तौर पर पदस्थ थे। इस दौरान प्रशासन ने उन्हें एफ6 बंगला रहने के लिए एलाट किया था। इसके बाद साल 2018 में अजय साहू का तबादला बिलासपुर कर दिया गयाव, साथ ही यह बंगला पीएमजीएसवाय के मुख्य अभियंता डीएस परघनिया को आबंटित किया गया। लेकिन मामले में पेंच तब आया जब अजय साहू ने तात्कालिक रायपुर तहसीलदार को गृह विभाग का फर्जी आदेश बंगला खाली करने से इनकार कर दिया।

Read More: शिवसेना कार्यकर्ता को रास नहीं आया गठबंधन, इस्तीफे के साथ कहा- अंतरात्मा नहीं देती कांग्रेस के साथ काम करने की अनुमति

इस पूरे मामले में की जांच के दौरान पाया गया कि अजय साहू ने गृह विभाग का फर्जी आदेश तैयार कर तात्कालिक रायपुर तहसीलदार को दिखाकर बेदखली रुकवा ली थी। इसके बाद संपदा संचालनालय ने अजय साहू को कई बार मकान खाली करने और बकाया जमा कराने के लिए ​नोटिस जारी किया। लेकिन वे बंगले से टस से मस नहीं हुए।

Read More: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच के दौरान आपस में भिड़े खिलाड़ी, 5 खिलाड़ियों पर 3 साल के लिए प्रतिबंध