युवाओं के लिए कार्यशाला सह प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन | placement camp raipur

युवाओं के लिए कार्यशाला सह प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

युवाओं के लिए कार्यशाला सह प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 10:34 AM IST, Published Date : January 29, 2019/9:56 am IST

रायपुर।बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तैयारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से निःशुल्क कार्यशाला के साथ-साथ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 एवं 30 जनवरी को आयोजित की गई है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर एवं नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग एण्ड फायनेंस के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यशाला पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, राजभवन रायपुर में कैरियर सह प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें –बेटी की चाहत में बच्चियों का करता था अपहरण, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला रोजगार अधिकारी रायपुर ने बताया कि कार्यशाला सह प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। ऐसे आवेदक एवं आवेदिकाएं जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा स्नातक हो, प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यशाला के माध्यम से चयनित योग्य आवेदकों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण उपरांत प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की गई है। एनआईबीएफ द्वारा बैंकिंग क्षेत्र के विभिन्न पदों के लिए भी नियुक्तियां की जानी है। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभाष 0771-2582862 से प्राप्त की जा सकती है।

 
Flowers