10,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य, लोगों को हुई 3600 करोड़ की बचत, पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया 7500वां केंद्र | Modi dedicates 7,500 Jan Aushadhi Kendras to the nation story-country-will-get-7500th-jan-aushadhi-kendra-today-pm-narendra-modi-will-dedicate-to-nation-conditions-for-opening

10,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य, लोगों को हुई 3600 करोड़ की बचत, पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया 7500वां केंद्र

10,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य, लोगों को हुई 3600 करोड़ की बचत, पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया 7500वां केंद्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : March 7, 2021/5:38 am IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शिलॉन्ग के पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) में 7,500 जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किए।

ये भी पढ़ें- मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मद…

मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह नया केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया। इस केंद्र पर गुणवत्ता वाली दवाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध होती हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों के साथ बातचीत भी की।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का उद्देश्य सस्ते दाम पर अच्छी दवाइयां उपलब्ध कराना है।

वर्ष 2014 में इन केंद्रों की संख्या 86 थी। इस योजना के तहत आज इन स्टोर की संख्या 7,500 पर पहुंच गई है। देश के सभी जिलों में इस तरह के स्टोर हैं।

ये भी पढ़ें- राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम में CJI ने कहा-अच्छे बदलाव जरूरी,…

वित्त वर्ष 2020-21 में चार मार्च तक इन केंद्रों द्वारा दवाओं की बिक्री से नागरिकों को करीब 3,600 करोड़ रुपये की बचत हुई है। इन केंद्रों पर दवाएं बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत सस्ती मिलती हैं।

‘जन औषधि’ के बारे में जागरूकता के प्रसार के लिए एक से सात मार्च तक देशभर में ‘जन औषधि’ सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका विषय ‘जन औषधि-सेवा भी, रोजगार भी’ रखा गया है।

Read More: फसलों के अवशेष को जलाने पर होगी कार्रवाई, ‘नरवाई’ न जलाने के लिए किसानों को किया जा रहा है प्रेरित