पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बदला नाम, अब 'चौकीदार नरेंद्र मोदी', बीजेपी के कई नेताओं ने बदले नाम | PM Modi changed his name to Twitter,Now 'watchman Narendra Modi',Many BJP leaders changed name

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बदला नाम, अब ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, बीजेपी के कई नेताओं ने बदले नाम

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बदला नाम, अब 'चौकीदार नरेंद्र मोदी', बीजेपी के कई नेताओं ने बदले नाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : March 17, 2019/8:12 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल चुनाव अभियान में जुट गए है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी ने जहां चुनाव प्रचार को धार देते हुए ‘मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया था। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘चौकीदार चोर है’ कहते हैं ऐसे में बीजेपी ने विपक्ष के इस शब्द पर जबरदस्त प्रहार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर दिया है। और इसके कुछ ही देर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार अमित शाह’ कर लिया। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिसने स्वच्छता को संस्कार बनाया, वो चौकीदार है।’

ये भी पढ़ें:सीएम बघेल का ‘चौकीदार’ पर ट्विटर वॉर, लिखा-‘चौकीदार काम करने लायक नहीं, देश को पड़ गया 

पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ा है। ट्विटर पर पीएम मोदी का नया नाम- चौकीदार नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नया नाम- चौकीदार अमित शाह हो गया है। गौररतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है। इसके साथ ही भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। और आज हर भारतीय कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार’।

ये भी पढ़ें:राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकल आए लोग, रिक्टर स्केल पर 5 थी तीव्रता

पीएम मोदी साल 2014 में ‘चायवाला’ के बाद 2019 में ‘मैं भी चौकीदार अभियान’ शुरू किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘मैं भी चौकीदार’ विडियो जारी किया था। और अब ट्विटर पर अब उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ हो गया है। अब एक ओर जहां पीएम मोदी स्वयं को ऐसा ”चौकीदार” बताते आए हैं, जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही भ्रष्टाचार करेगा। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहते रहे हैं कि ‘चौकीदार चोर है’।