प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नार्थ ईस्ट, ईटानगर को मिली एयरपोर्ट की सौगात | PM Modi in Itanagar, Arunachal Pradesh

प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नार्थ ईस्ट, ईटानगर को मिली एयरपोर्ट की सौगात

प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नार्थ ईस्ट, ईटानगर को मिली एयरपोर्ट की सौगात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : February 9, 2019/8:16 am IST

ईटानगर।लोकसभा की तैयारी में जुटे प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर नार्थ ईस्ट पहुंच गए है। इसा दौरान उन्होंने ईटानगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की नींव रखी साथ ही लोहित जिले में रेट्रोफिटेड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।इस दौरान ईटानगर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं राज्य और सीएम को बधाई देना चाहूंगा कि यहां के हर घर में अब ‘सौभाग्य’ योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिल रहा है। आज अरुणाचल प्रदेश ने जो हासिल किया है वह जल्द ही पूरे देश को हासिल होगा।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>PM Modi in Itanagar, Arunachal Pradesh: I would like to congratulate the state and the CM that every household here now has electricity connection under &#39;Saubhagya&#39; scheme. What Arunachal Pradesh achieved today will soon be achieved by the entire nation. <a href=”https://t.co/BwPnaGSSxn”>pic.twitter.com/BwPnaGSSxn</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1094109805080428546?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 9, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

प्रधानमंत्री ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियो के लिए बहुत ख़ुशी का दिन है। क्योंकि आज़ादी के इतने वर्षों तक यहां एक भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं था, जहां नियमित रूप से बड़े यात्री जहाज उतर पाएं। रेल रोड ब्रिज का लोकार्पण हो चुका है, जिससे आम जनता को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं बार-बार कहता आया हूं कि न्यू इंडिया तभी अपनी पूरी शक्ति से विकसित हो पाएगा, जब पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट का तेज गति से विकास होगा। ये विकास संसाधनों का भी है और संस्कृति का भी। ये विकास अलग-अलग क्षेत्रों को जोड़ने का भी है और दिलों को जोड़ने का भी।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>I bow to Assam’s great culture. Addressing a rally in Amingaon. Watch. <a href=”https://t.co/pjRoUN9AeO”>https://t.co/pjRoUN9AeO</a></p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1094145732217470976?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 9, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>