त्रिशूर के गुरुवयूर मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना, कमल के फूल से किया तुलादान | PM Modi in Thrissur's Guruvayoor Temple, worshiped him with lotus flowers

त्रिशूर के गुरुवयूर मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना, कमल के फूल से किया तुलादान

त्रिशूर के गुरुवयूर मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना, कमल के फूल से किया तुलादान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : June 8, 2019/6:00 am IST

केरल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के त्रिशूर जिले में गुरुवयूर में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कमल के फूलों से तुलादान किया। पीएम मोदी त्रिशूर में वहां की पारांपरिक वेश-भूषा में नजर आएं।

ये भी पढ़ें: जंगल में भीषण जलसंकट, लू के चपेट में आने एक दर्जन बंदरों की मौत, वनविभाग जुटा लीपापोती में

दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की पहली केरल यात्रा है। वहीं त्रिशूर में पीएम मोदी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम कर दिए गए है। त्रिशूर से पीएम मोदी दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा के लिए मालदीव रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक, स्कूलों में बढ़ सकती है गर्मी 

बता दे कि प्रत्रिशूर जिले में स्थित ये मंदिर सदियों पुराना है। केरल में हिंदू पूजा के लिए गुरुवयूर में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। यही कारण है कि भगवान कृष्ण के इस मंदिर को केरल का द्वारका भी कहा जाता है। यहां तक कि इस मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है।

 
Flowers