पीएम मोदी ने योग पर पुरस्कार पाने वालों को 6 भाषा में ट्वीट कर दी बधाई | PM Modi tweeted the recipients of the yoga tweet in 6 languages

पीएम मोदी ने योग पर पुरस्कार पाने वालों को 6 भाषा में ट्वीट कर दी बधाई

पीएम मोदी ने योग पर पुरस्कार पाने वालों को 6 भाषा में ट्वीट कर दी बधाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : June 22, 2019/1:47 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के संवर्धन एवं विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वालों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कहा है कि ‘योग को ज्यादा से ज्यादा लोग अपनाएं। पीएम मोदी ट्विटर पर स्पैनिश, फ्रेंच, अरबी, रूसी, जापानी और अंग्रेजी भाषा में बधाई संदेश दिए हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>Congratulations to those who have been conferred the Prime Minister’s Awards for Outstanding Contribution for Promotion and Development of Yoga -2019. <br><br>We are immensely proud of their rich work to ensure more people embrace Yoga and our planet becomes healthier. <a href=”https://twitter.com/hashtag/YogaDay2019?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#YogaDay2019</a></p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1142311078287704065?ref_src=twsrc%5Etfw”>22 June 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: 5 मजदूरों की मौत मामले में सीएम ने किए शोक व्यक्त, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1980 में स्थापित जापान योग निकेतन ने पूरे जापान में योग को लोकप्रिय बनाया है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां जापानी समाज के सभी वर्ग के लोग पहुंचते हैं। स्वामी सत्यानंद सरस्वती द्वारा स्थापित मुंगेर का बिहार योग विद्यालय 50 सालों से ज्यादा समय से काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर ने 14 डायरेक्टरों की सम्पत्ति कुर्क करने का जारी किए आदेश, जानिए पूरा 

बता दे कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले आसमान में बारिश के बीच रांची के प्रभात तारा स्टेडियम में योग किया। इस दौरान वहां 35 हजार से लोग पहुंचकर पीएम मोदी के साथ योग किया। पीएम मोदी ने पूरे देश और दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड में योग दिवस के लिए आना बहुत सुखद अनुभव है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/10HAbDGFYog” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>