बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग जारी, देश में लॉकडाउन को लेकर हो सकता है फैसला? | PM Modi's high-level meeting on rising corona infection continues, may be decided on lockdown in the country?

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग जारी, देश में लॉकडाउन को लेकर हो सकता है फैसला?

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग जारी, देश में लॉकडाउन को लेकर हो सकता है फैसला?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 4, 2021/7:27 am IST

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पिछले कुछ दिनों से देश में दिनोंदिन बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार फिर से बेकाबू होते कोरोना संक्रमण से संबंधित मामलों की समीक्षा और कोरोना वैक्‍सीनेशन पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उच्‍च स्‍तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्‍वास्‍थ्‍य सचिव और डॉ. विनोद पॉल शामिल हैं।

read more: दोरनागुड़ा-टेकलगुड़ा की पहाड़ियों के बीच 600 से ज्यादा नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया, द…

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी वरिष्‍ठ अफसरों के साथ कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं, माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के इस बेकाबू होते हालात पर नियंत्रण के लिए इस बैठक में लॉकडाउन या फिर कोई अहम निर्णय भी लिया जा स‍कता है।

read more:  बीजापुर मुठभेड़ के बाद 21 जवान लापता, 8 शहीद.. केंद्रीय गृह मंत्री …

बता दें कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक केस हैं, इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Prime Minister Narendra Modi chairs a high-level meeting to review the COVID19 related issues and vaccination; senior officers including Cabinet Secretary, Principal Secretary to PM, Health Secretary take part in the meeting <a href=”https://t.co/7WvEXWqpYg”>pic.twitter.com/7WvEXWqpYg</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1378592856344911872?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 4, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>