बिश्केक में पीएम नरेंद्र मोदी, कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात, SCO सम्मेलन में होंगे शामिल | PM Narendra Modi in Bishkek, will be meeting with many veterans, SCO will be included in the conference

बिश्केक में पीएम नरेंद्र मोदी, कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात, SCO सम्मेलन में होंगे शामिल

बिश्केक में पीएम नरेंद्र मोदी, कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात, SCO सम्मेलन में होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : June 14, 2019/1:47 am IST

किर्गिस्तान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे हुए हैं। शुक्रवार यानी आज भी वह एससीओ सम्मेलन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को वह सुबह 10 बजे बिश्केक में अला अर्चा राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। जहां वह कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें: 2 दिन के दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश बघेल, आज 2.50 बजे होंगे रवाना

इस दौरान वहां एससीओ के सदस्यों के साथ संयुक्त फोटोग्राफी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 10:30 बजे वह एससीओ की एक गोपनीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और मंगोलिया के राष्ट्रपति कल्तमागीनी बत्तुला के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे एक विस्तृत बैठक में हिस्सा लेंगे और कुछ अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 3:55 बजे ईरान के राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें: निजी कंपनी के मैनेजर से 13 लाख की लूट, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

वहीं 4:30 बजे भारत किर्गिज व्यापार मंच का संयुक्त उद्घाटन करेंगे। शाम 6 बजे पीएम अला अर्का प्रेसिडेंशियल पैलेस में औपचारिक स्वागत में हिस्सा लेंगे। 6:20 बजे किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेंबेकोव के साथ बैठक करेंगे। शाम 7 बजे प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। इसके बाद 7:40 बजे कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। रात आठ बजे पीएम मोदी की ओर से प्रेस को एक बयान जारी किया जाएगा, जिसके बाद रात्रि 10 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/O8X9-DPKawY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>