BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला, वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी | PM Narendra Modi to contest the Lok Sabha election from Varanasi, in the meeting of BJP Parliamentary Board

BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला, वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला, वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : March 9, 2019/1:31 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा से पहले ये तय हो गया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। इस बात का फैसला आज बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में किया गया है। दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक तीन घंटे से भी ज्यादा देरी तक चली। 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी गुजरात की वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़े थे और यहां भी उन्होंने जीत दर्ज की थी। हालांकि बाद में पीएम मोदी ने वडोदरा सीट छोड़ दी थी।

ये भी पढ़ें: उचित मूल्य की दुकानों में चावल उत्सव का आयोजन,अप्रैल में मिलेगा दो 

तीन घंटे तक चली इस बैठक में किसी प्रकार का कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। वहीं पीएम मोदी की किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी इस पर अभी विचार कर रही है कि मोदी किसी अन्य सीट से भी चुनाव लड़ेंगे या नहीं। बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में ये भी फैसला किया गया है कि टिकट चयन का सबसे बड़ा आधार जिताऊ उम्मीदवार ही होगा। इसके साथ ही 75 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों के लिए अगर जीतने की संभावना होगी तो ही टिकट दिया जाएगा

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 71 हजार वोटों से हराया था। वहीं, इस वाराणसी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय की जमानत जब्त हो गई थी।