'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की ट्रंप की तारीफ, ट्रंप ने मोदी को बताया भारत को गरीबी से निकालने वाला नेता | PM praises Trump for 'Howdy Modi' program, Trump tells Modi

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की ट्रंप की तारीफ, ट्रंप ने मोदी को बताया भारत को गरीबी से निकालने वाला नेता

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की ट्रंप की तारीफ, ट्रंप ने मोदी को बताया भारत को गरीबी से निकालने वाला नेता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : September 22, 2019/5:58 pm IST

नईदिल्ली। ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसे कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि हम कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश इससे मिलकर लड़ेंगे। ट्रंप ने अपने भाषण में सीमा सुरक्षा का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि हम दोनों ही देशों के लिए अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है। इसके लिए हम दोनों मिलकर कदम उठाएंगे।
ये भी पढ़ें — ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की शुरुआत, मोदी और ट्रंप NRG स्टेडियम पहुंचे, कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब..देखिए

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा, ‘आज हमारे साथ एक बहुत खास मेहमान हैं। उनके परिचय की कोई जरूरत नहीं है। धरती पर मौजूद हर व्यक्ति उनका नाम जानता है। उनका नाम वैश्विक राजनीति की हर बातचीत में आता है। उनकी बातें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। सीईओ से कमांडर इन चीफ, बोर्ड रूम से ओवल ऑफिस तक उन्होंने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है। आज वह हमारे साथ हैं। मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं यहां उनका स्वागत कर रहा हूं।’
ये भी पढ़ें — जगद्गुरू शंकराचार्य ने किया 750 बिस्तरों वाले शंकराचार्य अस्पताल का ​लोकार्पण, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं के​ लिए उपयोगी

ट्रंप ने कहा, ‘पीएम मोदी और मैं भारत और अमेरिका को जोड़ने वाले संबंधों का जश्न मनाने आए हैं। भारत के लोगों को अमेरिका में होना सौभाग्य की बात है। मुझे आपसे प्यार है। मैंने कहा था कि वाइट हाउस में भारत एक विश्वस्नीय दोस्त है। मैं यह बात भी कह सकता हूं कि आपको भी डॉनल्ड ट्रंप से अच्छा दोस्त नहीं मिलेगा। पीएम मोदी यह बात जानते हैं। दोनों देशों के संविधान तीन शब्दों से शुरू होते हैं वी द पीपल। पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगा उभरता हुआ भारत देख रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में भारत 30 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल पाया है।’

ये भी पढ़ें — प्रेम विवाह करने वाले जोड़े के अपहरण का प्रयास विफल, पुलिसकर्मी और नागरिक बने युवक युवती की ढाल

इस अवसर पर भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धैर्य भारतीयों की पहचान है, लेकिन हम अधीर हैं देश को नई उंचाइयों पर ले जाने के लिए। आज भारत की सबसे चर्चित शब्द है विकास, भारत का सबसे बड़ा नारा है संकल्प से सिद्धि, भारत का आज सबसे बड़ा संकल्प है न्यू इंडिया। इसके लिए दिन रात एक कर रहें हैं। हम खुद अपने आप से मुकाबला कर रहे हैं। हम अपने आपको बदल रहे हैं।

ये भी पढ़ें — राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ में सलाहकार नियुक्त

उन्होने कहा कि भारत पहले के मुकालबे और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है। आज उन सोच को बदलना है जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नही सकता है। हमने ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नही कर सकता है। सस्ते डेटा भारत की पहचान बन रहा है।

ये भी पढ़ें — ‘मैने आपकी बहू को जान से मार दिया है, अब थाने जा रहा हूं’, हत्या के बाद बेटे ने बाप से कहा…देखिए अनोखी वारदात

मोदी ने कहा कि पांच साल में हमने 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए। देश में कुकिंग गैस कनेक्शन भी पहले 55 प्रतिशत था पांच साल में हमने इसे 95 प्रतिशत पहुंचाया। पांच साल में 15 करोड़ लोगों कोगैस कनेक्शन से जोड़ा है। ग्रामीण सड़कों को 97 प्रतिशत किया। जो कि पहले 55 प्रतिशत भी। देश के ग्रामीण इलाकों में दो लाख किमी सड़कें बनाई। भारत में 50 प्रतिशत से भी कम लोगों के बैंक एकाउंड थे जो कि पांच में 100 प्रतिशत परिवार को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/ewvi92SpFhA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>