पीएम मोदी रवाना होंगे ओसाका, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे पूजा- अर्चना | PM to leave for Osaka National security adviser Ajit Doval will worship

पीएम मोदी रवाना होंगे ओसाका, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे पूजा- अर्चना

पीएम मोदी रवाना होंगे ओसाका, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे पूजा- अर्चना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 22, 2019/12:59 am IST

नई दिल्ली। 5 जुलाई को लोकसभा में मोदी सरकार-2 का पूर्ण बजट पेश करने से पहले मंथन का दौर लगातार जारी। इसी सिलसिले में आज अर्थशास्त्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी बजट को लेकर उनसे सुझावों पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें- देशभर के मेडिकल कॉलेजों में EWS कोटा की सीटों में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी, जानिए छत्तीसगढ़

विशेषज्ञों की राय लेकर बजट को और प्रभावी बनाने की कवायद माना जा रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्तमंत्रियों की बैठक ली थी। 26 जून को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी धन्यवाद भाषण देंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर को ओसाका जाएंगे ।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की मेडिकल कॉलेजों में केंद्र सरकार ने बढ़ाई 120 सीटें, शुक्रवार से

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक अस्थिरता के आरोपों के बीच आज बीजेपी नेता एसएस अहलूवालिया, सत्यपाल सिंह और बीडी राम उधर जाएंगे। उत्तराखंड में आज कुलदेवी मंदिर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं पुडुचेरी में राज्य सरकार-उपराज्यपाल विवाद पर 24 जून को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होनी है।