नीरव मोदी के पिता और भाई को ईडी ने भेजा समन | PNB Fraud :

नीरव मोदी के पिता और भाई को ईडी ने भेजा समन

नीरव मोदी के पिता और भाई को ईडी ने भेजा समन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : May 20, 2018/3:44 pm IST

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने 13 हजार करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पिता समेत 4 लोगों को समन भेजा है। इनमें उसके पिता दीपक मोदी के साथ भाई निशल, बहन पूर्वी मेहता और उनके पति मयंक मेहता शामिल हैं। इसके साथ ही, मोदी के अमेरिका निवासी पार्टनर मिहिर भंसाली को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

हालांकि फिलहाल नीरव मोदी की फैमिली के सभी लोग विदेश में हैं, इसलिए उन्हें ईमेल पर समन भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ईडी नीरव की कंपनियों से हुए लेनदेन के बारे में जानना चाहता है। इसलिए उनसे इस बारे में ही पूछताछ की जाएगी। ईडी के पास यह स्पष्ट जानकारी नहीं है कि नीरव मोदी के ये परिजन अभी किस देश में हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार दीपक मोदी बेल्जियम में, निशल और भंसाली अमेरिका में और मेहता हॉन्गकॉन्ग में हैं।

यह भी देखें : IPL-11 दिल्ली से हारकर मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ से बाहर

 

बता दें कि इससे पहले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ईडी के समन के बाद भी हाजिर नहीं हुए थे।

वेब डेस्क, IBC24