पीएनबी घोटाला: जबलपुर स्थित गीतांजली ज्वेलर पर ईडी का छापा | PNB scam: ED's raid on Gitanjali Jewelery located in Jabalpur

पीएनबी घोटाला: जबलपुर स्थित गीतांजली ज्वेलर पर ईडी का छापा

पीएनबी घोटाला: जबलपुर स्थित गीतांजली ज्वेलर पर ईडी का छापा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 20, 2018/9:36 am IST

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11400 करोड़ से ज्यादा के घोटाले में ईडी की देशभर में चल रही छापेमारी की कार्यवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में ईडी ने जबलपुर में मेहुल चौकसी के गीतांजली ज्वेलर शो रूम पर छापा मारा।

पंजाब नेशनल बैंक ने मेरा ब्रांड और कारोबार बर्बाद किया- नीरव मोदी

बीती देर रात शुरू हुई ये कार्यवाई लगभग तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक चली छापे की इस कार्यवाई के दौरान ईडी की 6 सदस्सीय टीम ने गीतांजली में जहां सोने और हीरे की ज्वेलरी के स्टॉक की जांच की, वहीं खरीद फरोख्त के दस्तावेज भी खंगाले, कार्यवाई को अंजाम देने पहुंची ईडी की टीम ने शो रूम का शटर बंद करा इस पूरी कार्यवाई को अंजाम दिया, ताकि कार्रवाई के दौरान कोई शो रूम में अंदर बाहर न आ जा सके।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers