ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने आज सड़क पर उतरेगी पुलिस और निगम की टीम | Police and corporation team will be on the road to improve the traffic system

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने आज सड़क पर उतरेगी पुलिस और निगम की टीम

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने आज सड़क पर उतरेगी पुलिस और निगम की टीम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : January 15, 2018/3:55 am IST

रायपुर नगर निगम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर आज से शहर के प्रमुख मार्गों और बाजारों में अभियान शुरू करेगा। ये अभियान अब लगातार जारी रहेगा । रायपुर के नए SP अमरेश मिश्रा ने राजधानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अफसरों और जवानों की मीटिंग ली, जिसमें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने अब लगातार अभियान चलाने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें- सुकमा में नक्सल कैंप ध्वस्त, आधा दर्जन से ज्यादा नक्सली घायल

बैठक में नगर निगम के कमिश्नर रजत बंसल सहित निगम के अन्य अफसर और पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में  एसपी ने कहा, कि अब ट्रैफिक पुलिस जुर्माना वसूलने की बजाए लोगों को जागरूक करेगी और उसके बाद जरूरत पड़ी तो कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने मालवीय रोड, सदर बाजार,एमजी रोड और रामसागर पारा में नो पार्किंग जोन में गाड़ी और सड़क में सामान रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाने की बात भी कही ।

ये भी पढ़ें- भू संशोधन बिल पर गुमराह कर रही सरकार, नहीं लिया वापस – सिंहदेव

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24