ट्रांसफर कराने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं आ गए इस शातिर के झांसे में, MLA का फर्जी लेटर पैड दिखाकर लगाया सरकारी कर्मचारियों को चूना | Police Arrested a cheater who cheated Government Employee in the name of transfer

ट्रांसफर कराने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं आ गए इस शातिर के झांसे में, MLA का फर्जी लेटर पैड दिखाकर लगाया सरकारी कर्मचारियों को चूना

ट्रांसफर कराने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं आ गए इस शातिर के झांसे में, MLA का फर्जी लेटर पैड दिखाकर लगाया सरकारी कर्मचारियों को चूना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : February 11, 2020/1:33 pm IST

बेंगलूरु: तबादले के नाम पर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को चूना लगाने वाले एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से विधायकों के लेटर हेड भी बरामद किए गए हें। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने फर्जीवाड़ा कर दर्जनों लोगों को चूना लगाया है। फिलहाल एक क्षेत्रिय विधायक की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को पुलिस ने धर दबोचा है।

Read More: दिल्ली चुनाव परिणाम क्यों झटका देने में असफल?

मिली जानकारी के अनुसार यलहंका विधायक एसआर विश्वनाथ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वंसतपुर निवासी बसवलिगंय्या नाम का शख्स फर्जी लेटर पेड पर जाली हस्ताक्षर कर लोगों को ट्रांसफर कराने के नाम पर चूना लगा रहा है। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है और उसके पास से दो फर्जी लेटर बुक और सील जब्त किए हैं।

Read More: ‘दिल्ली वालों आपने गजब कर दिया.. आई लव यू’

प्रारंभीक पूछताछ के दौरान आरोपी बसवलिगंय्या ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि एक सहायक योजना अधिकारी हेमंत प्रसाद के लिए इस्तेमाल कर उसे चिकबल्लापुर जिला पचायत के सहायक सचिव बीके चंद्रकांत को दिया था। पत्र में हेमंत प्रसाद का तबादला बेंगलूरु जिला पंचायत को करने की सिफारिश की थी। इसके लिए आरोपी ने एक लाख रुपए लिए थेे।

Read More: Delhi Election Result 2020: बीजेपी की हार पर लोग ऐसे कर रहे ट्रोल, निशाने पर मनोज तिवारी का ये ट्वीट