पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह, 8 सदस्य गिरफ्तार, 20 मोटरसायकिल भी बरामद | Manendragarh news, Police arrested inter-state motorcycle thief gang, 8 members arrested, 20 motorcycles also recovered

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह, 8 सदस्य गिरफ्तार, 20 मोटरसायकिल भी बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह, 8 सदस्य गिरफ्तार, 20 मोटरसायकिल भी बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : October 13, 2019/7:02 am IST

मनेन्द्रगढ़। मनेंद्रगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह पुलिस के हाथ लगा है। इन चोरों के पास से 20 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। जप्त वाहनों की कीमत लगभग 12 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कोरिया, कोरबा, जशपुर एवं मध्यप्रदेश के राजनगर से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें —बतौर कप्तान विराट ने रचा इतिहास, अब तक कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया ये कारनामा

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से लगे क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में मनेंद्रगढ़ थाना और झगराखण्ड थाना की पुलिस टीमों ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। मामले में मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना रामनगर क्षेत्र में रहने वाला पवन कुमार चंद्रवंशी पिता स्वर्गीय ब्रजकिशोर 24 वर्ष अपने एक नाबालिग साथी के साथ चोरी की मोटरसाइकिल खपाने की फिराक में है।उक्त सूचना पर पवन चंद्र वंशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें — वहशियाना वारदात : युवती को निर्वस्त्र कर फांसी पर लटकाया, चेहरे पर मारे पत्थर

इस दौरान पवन ने बताया कि जबरन उगाही के मामले में जेल में रहने के दौरान उसका परिचय चोरी के मास्टर माइंड राजू कश्यप जो जाली नोट के मामले में फरार है, इसने अपने साथियों विजय यादव, निवासी उमेश्वपुर थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर, सरनेम यादव 25 वर्ष निवासी अटारी थाना पसान जिला कोरबा, मुकेश मिंज निवासी सुकरापारा पत्थलगांव जिला जसपुर, मुकेश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी तेंदू डाँड़ थाना झगराखंड, अंकित टोप्पो शिव टंकी दफाई मनेंद्रगढ़, विकास तिर्की निवासी कमलेश्वरपुर थाना कमलेश्वरपुर एवं दिल साय उरांव निवासी पत्थलगांव जिला जशपुर के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें — ”लोकवाणी” की तीसरी कड़ी का प्रसारण, सीएम ने इस जिले में अस्पताल खोलने का किया ऐलान

पवन सभी आरोपियों के साथ मिलकर थाना झगराखण्ड, थाना मनेन्द्रगढ़, थाना केल्हारी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के थाना रामनगर, थाना बिजुरी, थाना कोतमा जिला अनूपपुर के विभिन्न क्षेत्रों से 20 मोटरसाइकिल कीमत 12 लाख चोरी करना स्वीकार किया । आरोपियों को थाना क्षेत्रों में वाहनों को जप्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में तीन आरोपी सोमनाथ पिता तेजाराम, मास्टरमाइंड राजू कश्यप निवासी झगराखण्ड फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी होने पर और भी वाहन जप्त होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें — कोबरा सांप हाथ में लेकर गरबा करने वाली तीन महिला के साथ पांच गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

 

 
Flowers