मिलावटखोरों की खैर नहीं.. मसाला व्यापारी को पुलिस ने दबोचा, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हुई कार्रवाई | Police arrested spice merchant, action taken under National Security Act

मिलावटखोरों की खैर नहीं.. मसाला व्यापारी को पुलिस ने दबोचा, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हुई कार्रवाई

मिलावटखोरों की खैर नहीं.. मसाला व्यापारी को पुलिस ने दबोचा, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हुई कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : December 21, 2020/5:20 am IST

ग्वालियर। मसालों में मिलावट करने वाले व्यापारी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सागर में कार्रवाई की गई है। इसके तहत सागर के मसाला व्यापारी प्रताप आहूजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सागर में पहली बार किसी मिलावटखोर पर रासुका के तहत कार्रवाई हुई है।

Read More News: होटल में दबिश देकर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, सांसद प्रतिनिधि सहित तीन युवक और तीन युवतियां गिरफ्तार

व्यापारी प्रताप आहूजा पर मिलावटी मसालों की पैकेजिंग को लेकर कई बार कार्रवाई की जा चुकी थी लेकिन प्रताप आहूजा लगातार इस मिलावट के कारोबार में जुट हुआ था। सागर एसपी के प्रतिवेदन पर सागर कलेक्टर ने सहमति दी और पुलिस ने व्यापारी प्रताप आहूजा को एनएसए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More News: कर्ज से परेशान था परिवार! पति-पत्नी ने दो बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की हालत नाजुक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार सागर कलेक्टर ने मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मिलावटखोरों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक अमला राजस्व एवं निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर कुछ दिन पहले मसाला किंग के नाम से प्रसिद्ध प्रताप आहूजा की मसाला फैक्ट्रियों पर खाद्य विभाग, पुलिस विभाग के द्वारा छापामार कार्रवाई कर सैंपलिंग की गई थी।

Read More News: एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी की कोशिश, दो बच्चों की मौत, महिला की हालत नाजुक

सैंपलिंग के दौरान पाया गया कि मिर्ची में मूंगफली के छिलकों का बुरादा एवं रंग का प्रयोग किया जा रहा है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होता है। प्रशासन द्वारा फैक्ट्री में रखे माल को नष्ट कराया गया था। कुछ समय पहले भी मसाला किंग प्रताप आहूजा की नया बाजार स्थित दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर हल्दी और मिर्च के सैंपल लिए गए थे एवं कोल्ड स्टोरेज को तोड़ा गया था। प्रताप आहूजा लगातार मसालों में मिलावट करता रहा है और गत दिवस मकरोनिया स्थिति फेक्ट्री पर भी छापामार कार्रवाई की गई थी जहां भारी मात्रा में मिलावट के समान जप्त किअए गए थे।

Read More News: कांग्रेस इस बार अकेले 227 सीटों पर लड़ेगी BMC चुनाव! शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को देगी टक्कर