क्वींस क्लब मामले में सोनम और मीनल मांडवी गिरफ्तार, मीनल ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी के लिए क्लब को किया था बुक | Police Arrested Two Female person who Organized Party in Quins Club

क्वींस क्लब मामले में सोनम और मीनल मांडवी गिरफ्तार, मीनल ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी के लिए क्लब को किया था बुक

क्वींस क्लब मामले में सोनम और मीनल मांडवी गिरफ्तार, मीनल ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी के लिए क्लब को किया था बुक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : October 2, 2020/11:01 am IST

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान क्वींस क्लब में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग के मामले में पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले से जुड़ी दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिलाओं में से ही एक ने पार्टी के लिए क्वींस क्लब को बुल करवाया था। ज्ञात हो कि पार्टी के दौरान फायरिंग करने वाले आरोपी हितेश पटेल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल मामले में प्रशासन की कार्रवाई सख्ती से जारी है।

Read More: सीएम योगी आदित्यनाथ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- माताओं-बहनों के सम्मान को क्षति पहुंचाने वालों को मिलेगा ऐसा दंड जो…

मिली जानकारी के अनुसार क्विंस क्लब में फायरिंग मामले में पुलिस ने आज सोनम और मीनल मांडवी को गिरफ्तार किया है। मीनल मांडवी ने ही लॉकडाउन के दौरान पार्टी के लिए क्वींस क्लब को बुक कराया था।

Read More: पत्नी को पीटने का मामला: IPS पुरुषोत्तम ने निलंबन की कार्रवाई पर जताई आपत्ति, पत्र लिखकर बहाल करने की उठाई मांग

गोरतलब है कि मामले में क्वींस क्लब के संचालक को गुरुवार को आबकारी और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। बता दें कि क्वींस क्लब में बार लाइसेंस चंपालाल जैन के नाम पर है। आबकारी विभाग ने नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न लाइसेंस रद्द कर दिया जाए।

Read More: राजधानी में कोकीन स्मगलिंग मामले में बड़ा खुलासा, ग्राहकों में राजनैतिक दलों के लड़के-लड़कियों के नाम होने के संकेत

बता दें कि 27 सितंबर की रात वीआईपी रोड स्थित क्लब में शंकर नगर की एक युवती का जन्मदिन मनाने के लिए कुछ लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान पार्टी में शामिल हुए हितेश पटेल ने गोली चला दी थी। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही आरोपी हितेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Read More: ग्वालियर-चंबल की 16 सीटें तय करेंगी भाजपा सरकार और कांग्रेस का ​भविष्य, एक दूसरे के दल में सेंधमारी जोरों पर

 
Flowers