हर व्यक्ति के पीछे नहीं लगाई जा सकती पुलिस, गृहमंत्री ने कहा- एक चोरी से कानून व्यवस्था को आंकना गलत | Police cannot be put behind every person Home Minister said - it is wrong to assess law and order by a theft

हर व्यक्ति के पीछे नहीं लगाई जा सकती पुलिस, गृहमंत्री ने कहा- एक चोरी से कानून व्यवस्था को आंकना गलत

हर व्यक्ति के पीछे नहीं लगाई जा सकती पुलिस, गृहमंत्री ने कहा- एक चोरी से कानून व्यवस्था को आंकना गलत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : October 29, 2019/9:49 am IST

रायपुर। बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत के घर चोरी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि रायपुर में एक चोरी से लॉ एंड आर्डर पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- पूर्व भाजपा अध्यक्ष का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पार्टी में शोक की…

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगाई जा सकती है। पुलिस की पीठ ठोंकते हुए उन्होंने कहा कि 10 महीने में अपराधों में काफी कमी आई है।

ये भी पढ़ें- शिवसेना ने की कांग्रेस की प्रसंशा बीजेपी पर साधा निशाना, लगातार बदल…

मंत्री साहू ने रायपुर एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू करने को लेकर कहा जांच की रिपोर्ट आने तक काम नहीं शुरू होने का सवाल ही नहीं है। रिपोर्ट के आधार पर दोबारा काम शुरु होगा। जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।