उपजेल ब्रेक मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, जेल से भागे 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी | Police got success in sub-jail break case, 3 accused arrested from jail, 1 arrested

उपजेल ब्रेक मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, जेल से भागे 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी

उपजेल ब्रेक मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, जेल से भागे 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 1, 2019/10:54 am IST

मुंगेली। हप्ते भर पहले हुए देवरी उपजेल ब्रेक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जेल से भागे चार में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 25-26 की आधी रात मुंगेली के उपजेल से चार कैदी ताला तोड़ने के बाद दीवार फांद कर भागने में कामयाब हो गए थे जिसके बाद से जेल प्रबंधन द्वारा दो जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक को डीजी जेल द्वारा निलंबित कर सिया गया था।

यह भी पढ़ें — पूर्व सीएम ने कहा मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश न बनाए सरकार, सही काम में साथ गलत काम में करेंगे विरोध

बाद में पुलिस हरकत में आयी और टीम बनाकर आरोपियों के तलाश में जुट गयीं थी और आज पुलिस ने दो आरोपियों को लोरमी क्ष्रेत्र के जिसमे इंदल खांडे को सिलतरा से और तरुण केवट को महरपुर और तीसरे आरोपी सुरेश पटेल को जरहगांव थाना क्षेत्र के सेमरचुवा से गिरफ्तार किया गया। वहीं चौथा आरोपी धीरज पटेल अभी भी फरार है, जिसकी पूछताछ व पतासाजी की जारही है, फिलहाल पुलिस इन आरोपियों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें — कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लिए कई अहम निर्णय, धान खरीदी की अवधि बढ़ी, आरक्षण में इस प्रकार हुआ संसोधन, दो नए पु​रस्कारों की घोषणा …देखिए

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/0q9Py0jibKI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>