स्कूली छात्रों को सायबर क्राइम और सोशलमीडिया से जुड़ी बारीकियों की जानकारी देगें पुलिस अधिकारी | Police officers will give information about the subtleties related to cyber crime and social media

स्कूली छात्रों को सायबर क्राइम और सोशलमीडिया से जुड़ी बारीकियों की जानकारी देगें पुलिस अधिकारी

स्कूली छात्रों को सायबर क्राइम और सोशलमीडिया से जुड़ी बारीकियों की जानकारी देगें पुलिस अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 21, 2019/12:54 am IST

रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बढ़ते सायबर क्राइम को देखते हुए पुलिस ने ई-रक्षा कार्यक्रम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत राजधानी समेत सभी जिलों के स्कूलों में बच्चों के बीच जाकर पुलिस के अधिकारी क्लास में जाकर एक विषय लेगें जिसमें बच्चों को सायबार क्राइम की सावधानियां और उनको चलाने के प्रति जागरूक करेगें।

read more: राजधानी में मॉब लिंचिंग, बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा

ई—रक्षा कार्यक्रम के लिए पुलिस ने थानेवार एक एक अधिकारी को प्रशिक्षण देकर तैयार किया है। सोमवार से जारी इस प्रोग्राम के तहत 10 वीं से 12 वीं क्लास के बच्चों को फेसबुक,वाट्सऐप के संचालन से लेकर उसमें बरती जाने वाली सावधानियों समेत सायबर क्राइम के तहत कानून का प्रावधान के बारे में बताते हुए ऑनलाइन लेनदेन संबंधी सावधानी के तरीकों से भी अवगत करायेगें। पुलिस का मानना है कि बच्चों को इसी उम्र से प्रशिक्षित किया जाए तो आने वाले समय में सायबर क्राइम से कुछ हद तक बचा जा सकता है।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/xcznkDHsptc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>