DKS अस्पताल में पुलिस की दबिश, डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी | Police raid in dks hospital

DKS अस्पताल में पुलिस की दबिश, डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

DKS अस्पताल में पुलिस की दबिश, डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : April 5, 2019/8:33 am IST

रायपुर। डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर अस्पताल में दबिश दी। पुलिस टेक्नीशियन को लेकर डीकेएस अस्पताल में लॉकर रूम को खोलने पहुंची। माना जा रहा था कि लॉकर रूम खुलने से कई खुलासे हो सकते हैं, लेकिन एसआईटी टीम का कहना है कि लॉकर में कुछ नहीं मिला है।

एसआईटी के अफसरों का तो तो ये भी कहना है कि लॉकर का उपयोग ही नहीं किया गया है। वहीं डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। गौरतलब है कि डॉ पुनीत गुप्ता पर स्टाफ की भर्ती और उपकरण खरीदी में 50 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार का आरोप है।

यह भी पढ़ें : राजनांदगांव सीट बचाने में जुटी भाजपा, अभिषेक सिंह को जिले का प्रभार, संजय वापस बुलाए गए रायपुर 

इसके साथ ही, उन पर दान में मिले अस्पताल की जमीन को 70 लाख में गिरवी रखने का भी आरोप है। उन पर पहले ही गोलबाजार थाने में मामला दर्ज कराया जा चुका है। जिसके बाद एसआईटी मामले की मामले की जांच कर रही है।

 
Flowers