वाहन चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपए जब्त, आचार संहिता लगते ही पुलिस ने बनाए सर्चिंग पाइंट | Police seized 5 lakh rupees during checking of vehicles

वाहन चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपए जब्त, आचार संहिता लगते ही पुलिस ने बनाए सर्चिंग पाइंट

वाहन चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपए जब्त, आचार संहिता लगते ही पुलिस ने बनाए सर्चिंग पाइंट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : March 11, 2019/3:39 pm IST

आगर मालवा। आचार संहिता लगने के बाद जिले में राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर वाहन चेकिंग शुरू हो गई है। सोमवार को पुलिस ने सुसनेर के पटपड़ा बार्डर चैकिंग पाईंट पर चार पहिया वाहनों की चैकिंग के दौरान 5 लाख रुपए जब्त किए। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेटिंग पाइंट लगाए हुए हैं। इसी दौरान एचआर 54 डी 6032 नंबर की मारूति ब्रेजा कार को जब रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो कार से 5 लाख रुपए कैश मिले।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ‘अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ का…

बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पुलिस चेकिंग पाईंट पर कड़ाई से जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुसनेर के मुताबिक 11 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान दात्याखेड़ी सोयतकलां निवासी नीरज तिवारी और पंकज शर्मा को रोका गया तो उनकी ब्रेजा कार से 5 लाख रुपए नगद बरामद हुए। राशि के बारे में संतोषप्रद जानकारी नहीं देने पर पुलिस ने राशि जब्त कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी मालिक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।