रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के अस्पताल में पुलिस की दबिश, टीम ने खंगाले दस्तावेज | Police serching on Raman Singh's son-in-law Dr. Punit Gupta's hospital The document is being investigated

रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के अस्पताल में पुलिस की दबिश, टीम ने खंगाले दस्तावेज

रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के अस्पताल में पुलिस की दबिश, टीम ने खंगाले दस्तावेज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : March 28, 2019/10:52 am IST

रायपुर। पूर्व बीजेपी सरकार में हुए DKS अस्पताल घोटाला मामले में पुलिस ने GBG किडनी केयर अस्पताल में दबिश दी है। पुलिस की टीम अस्पताल में दस्तावेजों के साथ कई संदिग्ध फाइलें तलाश रही है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि डॉ पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का केस दर्ज है | डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मशीनों की खरीदी में 50 करोड़ की धांधली और भर्ती में अनियमितता का आरोप लगा है |

ये भी पढ़ें- ईवीएम-वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी, सैकड़ों मशीनों को भेजा गया व…

इससे पहले घोटाले मामले में बयान देने के लिए डॉक्टर पुनीत गुप्ता को पुलिस के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने तबियत ख़राब होने की बात कहकर अपनी जगह अपने वकील को भेजा था |

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक…लेकिन बीजेपी ने खड़े किए कई सवाल

डॉ पुनीत गुप्ता के वकील ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देकर पुलिस से 20 दिन का समय मांगा, जिस पर वकील के इस मांग को अस्वीकारते हुए पुलिस ने डॉ पुनीत गुप्ता को तीन के अंदर बयान दर्ज करने को कहा है | तीन दिन में बयान दर्ज नहीं करने पर डॉ. पुनीत गुप्ता को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है ।