आतंकियों का मददगार कांग्रेस नेता चढ़ा पुलिस के हत्थे! चेकपोस्ट तोड़कर आतंकवादियों के साथ फरार होने का है आरोप | Police today arrested a Congress member Gowhar Ahmed Wani for ferrying militants in Shopian district

आतंकियों का मददगार कांग्रेस नेता चढ़ा पुलिस के हत्थे! चेकपोस्ट तोड़कर आतंकवादियों के साथ फरार होने का है आरोप

आतंकियों का मददगार कांग्रेस नेता चढ़ा पुलिस के हत्थे! चेकपोस्ट तोड़कर आतंकवादियों के साथ फरार होने का है आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : December 11, 2020/11:11 am IST

जम्मू-कश्मीरः धारा 370 खत्म होने के बाद से देश की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर सुरक्षा जवानों की कार्रवाई भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार देर रात पुलिस ने आतंकियों की मदद करने के आरोप में कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने आतंकवादियों को भागने में मदद की थी।

Read More: दुष्कर्म करने और वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमाम साहिब शोपियां का रहने वाला कांग्रेस नेता गौहर अहमद वानी सेशन कोर्ट शोपियां में वकील के रूप में प्रैक्टिस भी करता है। उसे 7 दिसंबर को आतंकियों को अपनी गाड़ी में ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गौहर के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Read More: अनोखी शादी बनी चर्चा का केंद्र, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने सैकड़ों एकड़ में लगाया शामियाना, दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के मूवमेंट की सूचना मिलने पर सुरक्षा जवान चेक पोस्ट बनाकर जांच कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक एक्सयूवी कार को पुलिस वालों ने रोका, लेकिन कार बैरिगेट तोड़कर फरार हो गई। बाद में वह कार पगाचजू गांव में मिली।

Read More: कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता जांचने शुरु हुआ सीरो अभियान, स्वास्थ्य विभाग की 40 टीमें कलेक्ट करेंगी सैंपल