होली में हुड़दंगियों पर नजर, शराब खरीदने और बेचने की मात्रा निर्धारित | Police will look into hooliganism in Holi

होली में हुड़दंगियों पर नजर, शराब खरीदने और बेचने की मात्रा निर्धारित

होली में हुड़दंगियों पर नजर, शराब खरीदने और बेचने की मात्रा निर्धारित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : March 16, 2019/9:13 am IST

कोरबा। होली में शराब पीकर हंगामा करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के इरादे में है। कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने शराब दुकान को निर्धारित मात्रा में ही शराब देने के निर्देश जारी किए हैं। शराब दुकानों के सेल्समैन पर अधिक शराब बेचने पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही पुलिस की टीम भी सिविल ड्रेस में दुकानों के बाहर तैनात होगी जो अधिक शराब लेने वालों पर निगरानी रखेंगे और उन पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।

पढ़ें- सीएम कमलनाथ ने दी दिग्विजय को चुनौती- ‘किसी ऐसी सीट से चुनाव लड़ें,..

होली से पहले शराब की जमकर खरीददारी होती है, वहीं होली के दूसरे दिन दुर्घटना और क्राइम की ढेरों घटनाएं सामने आती हैं, जो शराब के नशे में अंजाम दी जाती है। पुलिस पहले ही ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है। इसलिए होली से पहले शराब खरीदने और बेचने की मात्रा निर्धारित कर दी गई है। 

 
Flowers