पुलिस रहेगी अप टू डेट, जवानों को दिया जा रहा आधुनिक पुलिस का प्रशिक्षण | Police will stay up to date

पुलिस रहेगी अप टू डेट, जवानों को दिया जा रहा आधुनिक पुलिस का प्रशिक्षण

पुलिस रहेगी अप टू डेट, जवानों को दिया जा रहा आधुनिक पुलिस का प्रशिक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : January 18, 2019/4:16 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के ध्येय वाक्य ‘मजबूत पुलिस विश्वसनीय पुलिस’ को ध्यान में रखते पुलिस जवानों के लिए रायपुर में रेंज स्तरीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कोर्स की शुरूआत हुई। कोर्स में 15 दिनों तक आरक्षक और हवलदारों को पुलिस को कार्य कुशल, मजबूत और विश्वसनीय बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

पढ़ें- राजधानी के 30 हुक्का बार में पुलिस की दबिश,नाबालिग बच्चे मिले कश लग…

वर्कशॉप के साथ ही जवानों की आउटडोर क्लासेस भी लगेंगी, जिसमें ड्रिल, वेपन क्लासेस, खेल-कूद और योगा-ध्यान के अलावा तनावमुक्ति प्रबंधन भी समझाया जाएगा। आईजी रायपुर के निर्देश पर शुरू हुए इस कोर्स में अपराधों की रोकथाम, कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ कर्मचारियों को तनावमुक्त रहकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी. उद्घाटन समारोह में पहुंचे एडिशनल एसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि पब्लिक सबसे पहले पुलिस के तौर पर आरक्षक और हवलदार के संपर्क में आती है, इसलिए उन्हें अपडेट रहना जरूरी है.

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers