15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान जारी, यूपी में एक बजे तक 35.49 फीसदी वोटिंग, बिहार में 36 फीसदी मतदान | Polling for 117 seats in 15 states, 35.49 percent voting till one o'clock in UP, 36 percent voting in Bihar

15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान जारी, यूपी में एक बजे तक 35.49 फीसदी वोटिंग, बिहार में 36 फीसदी मतदान

15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान जारी, यूपी में एक बजे तक 35.49 फीसदी वोटिंग, बिहार में 36 फीसदी मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : April 23, 2019/8:35 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्यों की कुल 117 सीटों पर मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1.30 बजे तक 42.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 35.49 फीसदी मतदान हुआ। वहीं बिहार में तीसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया में दोपहर 1 बजे 36 फीसदी मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें: शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- साध्वी का नाम सुनते ही इनके पैरों तले जमीन 

इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिन्दी स्कूल के पोलिंग बूथ पर मतदान किया।सैफई में पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और डिंपल ने मतदान किया। इसके साथ सांसद तेज प्रताप यादव ने भी वोट डाला।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दोपहर 1.30 बजे तक 42.99 फीसदी मतदान, रायपुर में 1 बजे तक 39.81 प्रतिशत वोटिंग

वहीं मुरादाबाद के कुंदनपुर पोलिंग बूथ के सामने मतदाताओं को बहकाने के आरोप में बसपा नेता को गिरफ्तार किया गया है। बसपा नेता पर आरोप है कि, बसपा नेता मतदाताओं को प्रभावित कर रहा था, और जब पुलिस उसे मना किया, तो उसके न मानने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीलीभीत के मतदाताओं ने विकास कार्य न होने पर मतदान का बहिष्कार किया है।

 
Flowers