नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान शुरू, रायपुर में बुजुर्ग महिला ने डाला पहला वोट | Polling starts for Urban body election 2019 in Chhattisgarh

नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान शुरू, रायपुर में बुजुर्ग महिला ने डाला पहला वोट

नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान शुरू, रायपुर में बुजुर्ग महिला ने डाला पहला वोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : December 21, 2019/2:36 am IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर में पहला वोट एक बुजुर्ग महिला ने वोट डाला है। बताया जा रहा है कि लोगों में शहर सरकार के चुनाव को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। इसके चलते लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर जमा होने लगे हैं। देखा जा रहा है कि महिलाएं इस चुनाव में वोटिंंग के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

Read More: Read More: नागरिकता संशोधन कानून का विरोध, भीड़ के पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू

बता दें कि आज पूरे प्रदेश के आम निर्वाचन वाले 151 और उपनिर्वाचन वाले दो नगरीय निकायों मतदान होना है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी कर ली है। सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 27 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 40 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More: कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन, भोपाल के अस्पताल में ली अंतिम सांस