पहले चरण का मतदान खत्म, कई बड़े नेताओं ने किया मतदान | Polls over the first phase, many big leaders did polling

पहले चरण का मतदान खत्म, कई बड़े नेताओं ने किया मतदान

पहले चरण का मतदान खत्म, कई बड़े नेताओं ने किया मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : April 11, 2019/12:14 pm IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए तमाम बड़े बड़े नेताओं ने वोट डाले, नागपुर में जहां RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मतदान किया तो वहीं नागपुर से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नितन गडकरी ने परिवार सहित मतदान किया। हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने अपने मतदान का उपयोग किया।

ये भी पढ़ें:मतदान केंद्र के बाहर नकली EVM मशीन के साथ गिरफ्तार हुआ युवक

वहीं बस्तर में प्रत्याशियों के अलावा राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने भी मतदान किया है। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भानपुरी के फरसागुड़ा बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कोंडागांव के सरगीपाल पारा बूथ पर लाइन में लगकर अपना वोट डाला है।

ये भी पढ़ें:ओरछा से मतदान कराकर पहला मतदान दल पहुंचा नारायणपुर

इधर कोंटा के नागारास बूथ पर कांग्रेस नेता व सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इधर, कोंडागांव के कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने जिले के सरगीपाल पारा बूथ में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया।

 
Flowers