ऑनलाइन भुगतान के लिए पोर्टल शुरु, अब इस साइट पर जमा कर सकते हैं प्रापर्टी टैक्स | MCRAIPUR.IN ,Raipur nagar nigam online payment proeprty tax, Portal started for online payment, Property tax can now be deposited on this site.

ऑनलाइन भुगतान के लिए पोर्टल शुरु, अब इस साइट पर जमा कर सकते हैं प्रापर्टी टैक्स

ऑनलाइन भुगतान के लिए पोर्टल शुरु, अब इस साइट पर जमा कर सकते हैं प्रापर्टी टैक्स

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : August 1, 2019/12:39 pm IST

रायपुर । नगर निगम सीमा में भू-स्वामी, संपत्ति स्वामियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल 1 अगस्त से नगर निगम ने संपत्तिकर के ऑनलाइन भुगतान के लिए पोर्टल खोल दिया है (Raipur nagar nigam online payment proeprty tax)। राजधानीवासी MCRAIPUR.IN में जाकर संपत्ति कर के साथ ही साथ जलकर, समेकित कर का भुगतान कर सकेंगे। इस वेबसाइट में लॉग इन करके संपत्ति मालिक, वार्ड क्रमांक, मोहल्ला-कॉलोनी का नाम, मकान नंबर और मोबाइल नंबर समेत यूनिक आईडी से अपनी संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर टैक्स भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बीजेपी सदस्यता अभियान की बैठक छोड़कर दिल्ली रवाना हुए प्रदेश अध्यक्ष, कहा- ठीक तरीके से

निगमायुक्त शिव अनंत तायल ने इस संबंध में बताया है कि अपलोड देय राशि की गणना त्रुटिपूर्ण या अधिक लग रही है तो वह स्वयं अपने कर का स्व-निर्धारण कर राशि का भुगतान कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- राजधानी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री का केंद्र सरकार पर हमला, ट्रिपल तलाक कानून को बताया गलत

निगमायुक्त के मुताबिक समय व धन का अपव्यय रोकने ऑनलाइन भुगतान पद्धति सुरक्षित है। ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया उपयोग कर लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। स्व-निर्धारण की सुविधा होने से नागरिक निश्चिंत होकर संपत्ति व अन्य करों का भुगतान कर सकेंगे। (और पढ़ें Raipur Latest News)