महज 8 साल का नागा साधु जिसने छोटी उम्र में ही त्याग दिया घर बार | pragraj kumbh 2019

महज 8 साल का नागा साधु जिसने छोटी उम्र में ही त्याग दिया घर बार

महज 8 साल का नागा साधु जिसने छोटी उम्र में ही त्याग दिया घर बार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : February 3, 2019/11:26 am IST

इंदौर। प्रयागराज कुंभ में इस बार बेहद रोचक नज़ारे देखने मिल रहे हैं। ऐसे ही रोचकता के बीच हमे इस मेले में सबसे कम उम्र के सन्यासी मिल गए। जी हां शायद आप भी इस बात से चौक जाएंगे क्योकि हम जिस नागा साधू की बात कर रहे हैं उनकी उम्र महज 8 साल है । श्री पंचनामा जूना अखाड़ा में बाल नागा साधू का नाम शेरगिरी महाराज है। जिन्होंने महंत लौटागिरी महाराज से नागा साधू दीक्षा ली है ।
ये भी पढ़ें –एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने भोपाल वासियों ने किया अवेयरनेस वॉक
बता दें कि अपना खुद का संस्कार कर चुके ये बाल नागा संसार कि मोह माया को त्याग चुके हैं । महज 5 साल की उम्र में शेरगिरी महाराज ने नागा साधु की दीक्षा ले ली थी ।

आज उनकी उम्र 8 साल है । नागा साधु बनने के पीछे इनकी भी अनोखी कहानी है । हरियाणा के दम्पप्ति को 20 साल तक सन्तान की प्राप्ती नही हुई थी ।वे महंत के आश्रम पहुंचे और वचन दिया कि यदि संतान होती है तो वे पहला बचा आश्रम को नागा साधु बनाने के लिए दान करेंगे । उन्हें 3 सन्तान हुई जिनमे से उन्होंने 1 बच्चे को आश्रम को दान किया है ।