प्रमोद सावंत गोवा के नए सीएम, सुदीन धवलिकर और विजय सरदेसाई बने डिप्टी सीएम, रात पौने दो बजे हुआ शपथग्रहण | pramod sawant news cm of goa

प्रमोद सावंत गोवा के नए सीएम, सुदीन धवलिकर और विजय सरदेसाई बने डिप्टी सीएम, रात पौने दो बजे हुआ शपथग्रहण

प्रमोद सावंत गोवा के नए सीएम, सुदीन धवलिकर और विजय सरदेसाई बने डिप्टी सीएम, रात पौने दो बजे हुआ शपथग्रहण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : March 19, 2019/2:57 am IST

पणजी। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत ने गोवा के नए सीएम की शपथ ली है। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। रात पौने दो बजे के क़रीब राजभवन में प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

दो डिप्टी सीएम ने भी ली शपथ

गोवा में बीजेपी की सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

पढ़ें-कांग्रेस ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवी सूची, 7 राज्यों के प्रत्याशि…

बता दें, कि गोवा की सियासत में सियासी ड्रामा सोमवार दिन भर चलता रहा। एक ओर मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार हो रहा था तो दूसरी तरफ कुर्सी को लेकर उठापटक चलती रही। कांग्रेस ने मनोहर पर्रिकर के निधन से पहले और मौत की खबर आते ही राज्य में सरकार बनाने का दावा ठोक दिया। कांग्रेस विधायक राज्यपाल से मिल भी आए। कांग्रेस ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा किया। लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर से गोवा में सहयोगी दलों के साथ सरकार बना ली।