सैमसंग, सोनी और नोकिया ने अपने फ्लैगशिप फोन्स की कीमतें घटाईं, जानिए कीमत | Prices Of Smartphones :

सैमसंग, सोनी और नोकिया ने अपने फ्लैगशिप फोन्स की कीमतें घटाईं, जानिए कीमत

सैमसंग, सोनी और नोकिया ने अपने फ्लैगशिप फोन्स की कीमतें घटाईं, जानिए कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 05:27 AM IST, Published Date : May 14, 2018/2:59 pm IST

नई दिल्ली। बड़ी मोबाइल कंपनियों ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की  है। इसमें सैमसंग ने गैलेक्सी S8 और S8 प्लस की कीमत घटाई है। गैलेक्सी S8 का नया प्राइज 45990 रुपये और गैलेक्सी S8 प्लस का 51900 रुपए हो गया है। पिछले दो महीने के अंदर सैमसंग ने दूसरी बार इन फोन्स के दाम घटाए हैं।

कंपनी ने इससे पहले अप्रैल में गैलेक्सी S8 की कीमत घटाते हुए 49990 रुपए और S8+ की कीमत 52990 रुपए की थी। सैमसंग ने गैलेक्सी S8 के बरगंडी रेड वैरिएंट को सैमसंग शॉप पर 37990 रुपए और S8+ को 43990 रुपये में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में नए सिरे से लिंक अफसर तय, अमन सिंह होंगे टोप्पो के लिंक अफसर

 

ई-कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट पर भी दोनों फोन्स को 37,990 और Rs 43,990 रुपये में उपलब्ध हैं। हालांकि फ्लिपकार्ट पर साफ बताया दिया गया है कि यह कीमत ऑफर के तहत ही है।

इसी तरह सोनी ने भी अपने 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतें घटाई हैं। इन में एक्सपीरिया Xz प्रीमियम, एक्सपीरिया X1 अल्ट्रा और एक्सपीरिया Xa1 प्लस शामिल हैं। तीनों फोन्स की कीमतें 10,000 रुपए, 5000 रुपए और 6000 रुपए कम हुए हैं। कटौती के बाद सोनी एक्सपीरिया प्रीमियम की कीमत अब 49,990 रुपए हो गई है, पहलेयह 59,990 रुपए थी। इसी तरह एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा अब 22,990 रुपए में आ रही है वहीं एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस की कीमत अब 19,990 रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें : ICSE और ISC 10वीं-12वीं में ये हैं छत्तीसगढ़ के होनहार, जानिए किसके कितने मार्क्स

 

वहीं नोकिया ने नोकिया-6 की कीमत दूसरी बार गिराई है। लॉन्चिंग के समय 3GB रैम वैरिएंट की कीमत 14999 रुपए थी। बाद में 1500 रुपए घटाए गए थे। दूसरी बार अब 500 रुपए की और कटौती की गई है। नई कीमत के साथ यह अमेजन पर उपलब्ध है।

वेब डेस्क, IBC24