प्रधानमंत्री मोदी आज मणिपुर में जलापूर्ति परियोजना का आधारशिला रखेंगे, 16 जिलों को मिलेगा पानी | Prime Minister Modi to lay foundation stone of water supply project in Manipur today

प्रधानमंत्री मोदी आज मणिपुर में जलापूर्ति परियोजना का आधारशिला रखेंगे, 16 जिलों को मिलेगा पानी

प्रधानमंत्री मोदी आज मणिपुर में जलापूर्ति परियोजना का आधारशिला रखेंगे, 16 जिलों को मिलेगा पानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : July 23, 2020/5:22 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज मणिपुर के लिए एक जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे। परियोजना के तहत मणिपुर के 16 जिलों के 2,80,756 परिवारों के घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य है। 

पढ़ें- शून्य से माइनस 50 डिग्री तक तैनाती के लिए वायुसेना की तैयारी.. लद्दाख में तैन…

पीएमओ के मुताबिक, जल परियोजना इस तरह से तैयार की गई है, जिससे ग्रेटर इंफाल योजना क्षेत्र, 25 कस्बों व 1731 ग्रामीण बस्तियों के शेष बचे परिवारों को ताजा जल घरेलू नल कनेक्शन से मुहैया कराया जा सके।

पढ़ें- 26 सीटों पर उपचुनाव में 21 जगहों पर खर्च होंगे 71 क…

यह परियोजना मणिपुर के 16 जिलों के 2,80,756 परिवारों को जल सुविधा प्रदान करेगी। भारत में लगभग 19 करोड़ परिवार हैं। इनमें से केवल 24 फीसद के पास ही एफएचटीसी हैं। मिशन का उद्देश्य राज्य सरकारों, पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय समुदायों सहित सभी हितधारकों की साझेदारी के जरिए 14,33,21,049 परिवारों को एफएचटीसी मुहैया कराना है। 

पढ़ें- भारतीय सेना में 300 पदों पर भर्ती, 97000 तक वेतन, परीक्षा देने की न…

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मणिपुर जलापूर्ति परियोजना वर्ष 2024 तक हर घर जल के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार के ठोस प्रयासों में एक अहम कदम है। परियोजना पर खर्च के लिए न्यू डेवलपमेंट बैंक से लगभग 3054.58 करोड़ रुपये मिले हैं।