राज्यसभा में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले- 250वें सत्र में शामिल होना मेरा सौभाग्य | Prime Minister Narendra Modi speaks in Rajya Sabha during discussion on 250th session of the House.

राज्यसभा में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले- 250वें सत्र में शामिल होना मेरा सौभाग्य

राज्यसभा में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले- 250वें सत्र में शामिल होना मेरा सौभाग्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 18, 2019/8:38 am IST

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे फिर से शुरू हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने सदन को संबोधित किया। सदन को संबोधित करते हुए सबसे पहले उन्होंने कहा कि राज्यसभा के 250वें सत्र के दौरान मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं। 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मैं उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं।

समय बदलता गया, परिस्थितियां बदलती गई और इस सदन ने बदली हुई परिस्थितियों को आत्मसात करते हुए अपने को ढालने का प्रयास किया। सदन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। अनुभव कहता है संविधान निर्माताओं ने जो व्यवस्था दी वो कितनी उपयुक्त रही है। कितना अच्छा योगदान इसने दिया है। जहां निचला सदन जमीन से जुड़ा है, तो उच्च सदन दूर तक देख सकता है।

भारत की विकास यात्रा में निचले सदन से जमीन से जुड़ी चीजों का प्रतिबिंब झलकता है, तो उच्च सदन से दूर दृष्टि का अनुभव होता है। इस सदन का एक और लाभ भी है कि हर किसी के लिए चुनावी अखाड़ा पार करना बहुत सरल नहीं होता है, लेकिन देशहित में उनकी उपयोगिता कम नहीं होती है, उनका अनुभव, उनका सामर्थय मूल्यवान होता है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/F_3M858TiQ8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>