ग्लोबल मीट के बाद डेनमार्क के प्रधानमंत्री पत्नी संग निकले ताज भ्रमण में | Prime Minister of Denmark Lars Løkke Rasmussen and his wife visit the Taj Mahal.

ग्लोबल मीट के बाद डेनमार्क के प्रधानमंत्री पत्नी संग निकले ताज भ्रमण में

ग्लोबल मीट के बाद डेनमार्क के प्रधानमंत्री पत्नी संग निकले ताज भ्रमण में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : January 20, 2019/4:22 am IST

आगरा। दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में देश दुनिया भर के उद्योगपति के साथ ही साथ विभिन्न देश के प्रधानमंत्री शिरक्कत किये हैं। कार्यक्रम के समापन के बाद विभिन्न देशों से आये प्रतिनधियों भारत भ्रमण पर निकले हैं। इसी कड़ी में डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स रस्कुसेन और उनकी पत्नी  ताजमहल देखने गए।

बता दें कि 18 जनवरी से शुरू हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में बहुत से वीवीआईपी आये हुए थे जिनमें रिपब्लिक ऑफ उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव, डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्श रासमुशेन, चैक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस, माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्‍कैट, गवर्नर ऑफ न्यू साउथवेल्स- गवर्नर ऑफ द कॉनवेल्थ ऑफ ऑस्टेलियाडेविड हर्ली, रवांडा के विदेश मंत्री लूईस मुशिकीवाबो, नामीबिया के उद्योग मंत्री बर्नडेट, नीदरलैंड के टेक्सेसन-कस्टम सचिव, यूऐई के पर्यावरण मंत्री डॉ थनिबिन अहमद अल जउदी, सीईओ एंड प्रेसिडेंट ऑफ कॉन्ट्रा, मोरक्को के औद्योगिक निवेश व ट्रेड मंत्री, थाईलैंड के उपमंत्री, गवर्नर ऑफ कॉमनवेल्थ ऑफ केंटुकी आदि वाइब्रेंट गुजरात 2019 में पहले दिन शामिल हुए।विभिन्न देशों की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फ्रांस, जापान, मोरक्को, नॉर्वे, पौलेंड, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, नीदरलैंड, यूएई, उज्बेकिस्तान इसमें शामिल हुए।